उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। घर छोड़ने के बाद सीएम योगी करीब 23 साल तक अपने गांव से दूर रहे। CM Yogi Niece Wedding साल 2023 में 23 साल बाद सीएम योगी अपने घर आए थे। वहीं अब भतीजी की शादी में आए है। इस शादी में योगी आदित्यनाथ के साथ सीएम धामी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे। बता दें भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए योगी आदित्यनाथ 6 फरवरी की सुबह पंचूर गांव पहुंचे। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के साथ मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने गांव का दौरा भी किया। जिसमें उन्होंने गांव के बच्चों और बुजुर्गों से मुलाकात की।
योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर में भतीजी अर्चना के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम योगी मेजाबन की भूमिका में रहे। बारातियों से लेकर अन्य मेहमानों का उन्होंने स्वागत किया। कई प्रमुख लोगों ने शादी समारोह में शिरकत कर वर-वधु को आशीर्वाद दिया। शनिवार को योगी आदित्यनाथ पंचूर गांव में नवनिर्मित बारात घर का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे अपने पुराने स्कूलों का निरीक्षण भी करेंगे। इसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर, जूनियर हाई स्कूल ठांगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिथ्याणी और राजकीय जूनियर हाई स्कूल कांडी शामिल हैं। साल 2023 में सीएम योगी जब गांव आए थे, तभी भी वो गांव में घूमने गए थे। गांव के लोग भी अपने पसंदीदा नेता को अपने बीचकर पारकर काफी खुश नजर आए। कुछ लोगों ने सीएम योगी के साथ फोटो भी खिंचवाई।