सीएम योगी आदित्यनाथ आज गांव का किया भ्रमण, परिवारजनों स्थानीय नागरिकों बच्चो से की मुलाकात

Share

उत्तराखंड: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक और दिन गुरुवार तक उत्तराखंड में रहेंगे। आज बुधवार को वह अपने गांव में ही प्रवास पर हैं। जहा वो पंचूर गांव के स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे है। गांव में उनके पहुंचने से जश्न का माहौल है। सीएम योगी के घर के बाहर लगे पंडाल में उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। योगी आदित्यनाथ को अपने बीच में पाकर उनके नाते रिश्तेदार व परिजन गदगद हो उठे।

CM योगी आदित्यनाथ आज अपने भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने भतीजे अनंत को तिलक व हल्दी लगाकर आशीष दिया। इस दौरान गांव में पारंपरिक बाद्यों की धुन पर ग्रामीणों व महिलाओं ने नृत्य भी किया। मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके सभी नाते रिश्तेदार पहले ही घर पहुंचे हुए हैं। बाबा ने अपनी बहन से भी मुलाकात की। आदित्यनाथ ने गांव की पगडंडियों का भ्रमण किया। इस दौरान वह ग्रामीणों से भी मिले। पुराने लोग को उन्होंने नाम लेकर पुकारा। बच्चों में योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही। यहां यूपी पुलिस प्रशासन के साथ ही उत्तराखंड प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।