देहरादून डीएम सविन बंसल के निर्देश पर प्रभारी सीएमओ और एसडीएम ने ऋषिकेश एसपीएस राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। Rishikesh Hospital Inspection डीएम सविन बंसल को एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें बताया गया था कि उप जिला चिकित्सालय में एडमिट एक एक 78 वर्षीय महिला की पट्टी पिछले तीन दिनों से नहीं बदली गई। सीएमएस का अपने नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ पर कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं है। वार्ड में गंदगी के बावजूद अस्पताल के सफाई कर्मचारी सफाई नहीं कर रहे हैं। नर्सिंग स्टाफ अपने कार्य में लापरवाह है और मरीजों के प्रति अमानवीय व्यवहार करता है। पूरे वार्ड में चिकित्सा कचरा फैला हुआ है और स्थिति अत्यंत दयनीय है। इस शिकायत पर डीएम बंसल तुरन्त एक्शन लेते हुए एसडीएम और सीएमओ को अस्पताल में निरिक्षण करने और अस्पताल की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सीएमओ वंदना सेमवाल और एसडीएम स्मृता परमार ने मौके पर साफ सफाई के इंतजाम कम दिखाई देने पर प्रभारी सीएमओ थोड़ी नाराज दिखाई दी। उन्होंने सीएमएस प्रदीप चंदोला को बेहतर सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा अस्पताल परिसर में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी को निर्धारित ड्रेस में आने की सलाह दी। जिससे अस्पताल में आने वाले संदिग्धों पर प्रशासन की नजर रहे और लैब टेस्ट के लिए आने वाले दलालों पर भी शिकंजा कसा जा सके। अस्पताल में भर्ती मरीजों को संक्रमण से बचाने के लिए वार्ड में केवल एक तीमारदार को ही प्रवेश देने के लिए कहा। सीएमओ वंदना सेमवाल ने बताया जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। बता दे, आगामी चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को सरकारी अस्पताल में दुरुस्त करने के लिए अभी से प्रशासन ने कसरत शुरू कर दी है।