CM की सुरक्षा में चूक: काफिले में मौजूद गाड़िया हुई बंद, कॉन्स्टेबल चालक सस्पेंड

Spread the love

मुख्यमंत्री धामी गुरुवार को सचिवालय में राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गढ़ी कैंट स्थित हिमालय सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कार्यक्रम के लिए रवाना हो रहे थे। Security Lapse In CM Security जैसे ही सीएम की फ्लीट सचिवालय से रवाना हुई, इस दौरान सीएम फ्लीट में लगी पायलट कार बंद पड़ गई। कई बार स्टार्ट करने की कोशिशों के बावजूद कार स्टार्ट नहीं हुई। इसके बाद सीएम की फ्लीट, पायलट कार को वहीं छोड़कर रवाना हो गई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि जब सीएम की फ्लीट सचिवालय गेट से बाहर निकल रही थी, उस दौरान फ्लीट को रास्ता दिखाने के लिए खड़ी पुलिस की इंटरसेप्टर कार भी खराब हो गई। जिस कारण सीएम की फ्लीट सचिवालय गेट पर ही रुक गई। इसके बाद पुलिस प्रशासन और तमाम लोगों ने मिलकर इंटरसेप्टर को धक्का दिया। फिर जाकर सीएम की फ्लीट सचिवालय गेट से बाहर निकली।

 

सीएम के रवाना होने बाद पुलिसकर्मी पायलट कार और इंटरसेप्टर को धक्का मारते दिखे। इस दौरान पुलिस वालों के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी दिखे, हालांकि धक्का मारने के कुछ ही देर बाद दोनों ही गाड़ियां स्टार्ट हो गईं। घटना सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील मानी जा रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री Z+ श्रेणी की सुरक्षा के अंतर्गत आते हैं। ऐसे में किसी भी स्तर की लापरवाही को गंभीरता से लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना एवं सुरक्षा) अभिनव कुमार ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए। प्रारंभिक तथ्यों के आधार पर सुरक्षा में हुई चूक के लिए उत्तरदायित्व तय करते हुए संबंधित कर्मी के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई की गई है। ADG इंटेलिजेंस के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री सुरक्षा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) को सात दिनों के भीतर विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं।