उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है. देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है। जबकि प्रदेश में 2800 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। Uttarakhand Weather News Today मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के शेष जनपदों में में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, देहरादून और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। जबकि प्रदेश के पर्वतीय जिलों में पाला पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है। देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, काशीपुर और कोटद्वार जैसे क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान लगभग 3°C से 5°C के बीच रहने का अनुमान है। कोहरे के कारण दृश्यता कम होगी, जिससे सड़कों और हाईवे पर वाहन चलाने में परेशानी हो सकती है। वहीं पहाड़ी जिलों जैसे चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में सुबह का तापमान –3°C से 1°C तक गिर सकता है।