प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है, धीरे धीरे मौसम करवट लेते हुए दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के पहाड़ी जनपद उत्तरकाशी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में हल्की बारिश होने की संभावना है। Cold wave hits Uttarakhand मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक डॉ० सी एस तोमर के अनुसार 3000 से 3500 से ऊपर की उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है, साथ ही तीन दिन बाद तक मौसम शुष्क बना रहेगा। आगामी 30, 31 दिसंबर और 1 जनवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोप में हल्की बारिश व बर्फबारी की आशंका भी है। तोमर ने बताया की अगले पांच दिन प्रदेश के मैदानी इलाके हरिद्वार, उधमसिंहनगर, देहरादून व नैनीताल लिए ठंडे साबित हो सकते है जिसमे कोहरा भी देखा जा सकता है और कोल्ड डे की कंडीशन को देखा जा सकता है जिसके लिए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट भी जारी किया गया हैं।