उत्तराखंड में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते बेसहारा और बेघर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीएम धामी ने प्रदेश में शीतलहर से बचाव के लिए विभिन्न जनपदों के लिए 1.35 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। शीतलहर से बचाव के लिए अलाव जलाने एवं कंबल वितरण किया जाएगा। बता दे, पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है और आने वाले सप्ताह तक बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, राज्य में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव ज्यादा नहीं है। यही कारण है कि पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक आसमान साफ रहेगा। हालांकि, सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ने लगी है।