उत्तराखंड में शीतलहर का कहर! हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरे का येलो अलर्ट

Spread the love

उत्तराखंड के मैदानी जनपदों में आज कोहरे का येलो अलर्ट है जबकि चार पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में मौसम में फिर से बदलाव आ सकता है। देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, रुड़की और ऋषिकेश जैसे मैदानी क्षेत्र पिछले कई दिनों से घने कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं। कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह गई है, जिससे रेल और हवाई सेवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ा है। कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उड़ानों के संचालन में कठिनाई भी आ रही है। वहीं औली में प्राइवेट होटलों की भी खूब भरमार है और यहां भी करीब 60 प्रतिशत तक बुकिंग आ चुकी है। औली में जीएमवीएन व निजी होटलों में एक हजार से अधिक लोगों के रहने की क्षमता है। इसके अलावा हट, टेंट भी है। वहीं औली से नीचे सुनील, टीवी टावर के पास भी अधिक संख्या में होटल हैं ऐसे में यहां अच्छी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है।