Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में ठंड ने किया बेहाल, कोहरे-बर्फबारी पर सामने आया अपडेट

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते दिनों उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली थी। इसके साथ ही ठंड में भारी इजाफा हुआ है। फिर अब उत्तराखंड में दो दिन बाद उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में भी जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ सकता है। अगले 24 घंटे में हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर में शीतलहर के साथ ही घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि दो दिन बाद फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। राजधानी दून में अगले 24 घंटे में आंशिक बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में कोहरा भी छाया रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 से 17 जनवरी तक राज्य के जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 18 जनवरी से फिर से उत्तरकाशी, चमोली, पिथरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं, अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।