उत्तराखंड में बढ़ेगी ठंड! ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में मौसम बना है शुष्क

Spread the love

उत्तराखंड में मौसम लगातार बदलते हालात को और गंभीर रूप देता दिख रहा है। राज्य के अधिकांश पहाड़ी इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि ऊँचे क्षेत्रों में बर्फबारी की हल्की दस्तक मिल सकती है। Uttarakhand Weather Forecast मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर के कारण तापमान तेजी से नीचे गिर सकता है और हवा में नमी बढ़ने से ठिठुरन और तेज महसूस होगी। दूसरी ओर, मैदानी जिले जैसे देहरादून, हरिद्वार, रुड़की और काशीपुर में सुबह का समय कोहरे की मोटी चादर से ढका रह सकता है, जिससे दृश्यता कम होने और यातायात प्रभावित होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के तीन पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 13 दिसंबर तक के मौसम का पूर्वानुमान भी जारी कर दिया है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने के आसार हैं। 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। जिससे अगले कुछ दिनों में पारे में तेजी से गिरावट की आशंका है। पूर्वानुमान के अनुसार 9 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक मौसम फिलहाल शुष्क रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो से तीन दिन में राज्य में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोत्तरी होगी। उसके बाद 2 से तीन दिन में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी, पहाड़ी इलाकों में कोहरा छाने की भी संभावना है।