देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है। UKSSSC के चेयरमैन पूर्व आईएएस अधिकारी एस राजू ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने UKSSSC पेपर लीक मामले में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया है। UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद से ही आयोग पर सवाल खड़े हो रहे थे। जिसके बाद आज UKSSSC के अध्यक्ष एस राजू ने इस्तीफा दे दिया है।
उत्तराखंड राज्य बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चार और पांच दिसंबर 2021 को आयोजित विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा में हुई अनियमितता के संबंध में मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी। इसमें से कई सारे ऐसे अभ्यर्थी हैं जो कि 10 से 15 लाख रुपए रिश्वत देने के बाद पेपर के जरिए इस परीक्षा को पास करके आए हैं। ऐसे में पुलिस अपनी जांच कर रही है। अभी जांच जारी है।
एस राजू 23 सितंबर 2016 को UKSSSC के चेयरमैन बने थे। राजू से पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन डॉ. आरबीएस रावत थे। रावत के इस्तीफा देने के बाद एस राजू को जिम्मेदारी दी गई थी।