UPSC Exam plan: आयोग ने नए प्रश्न बैंक के साथ बदली फरवरी में होने वाली इस परीक्षा की तारीख

Share

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आगामी परीक्षाओं को लेकर कुछ नए फैसले लिए हैं। दरअसल आयोग पटवारी पेपर लीक मामले के बाद से ही खासा चौकन्ना दिखाई दे रहा है। अब विभिन्न आगामी परीक्षाओं को लेकर आयोग सख्ती के साथ कुछ नए फैसले लेता हुआ भी दिख रहा है। इसी के तहत आयोग ने कुछ नए बदलाव भी किए हैं। आयोग ने पटवारी-लेखपाल भर्ती, पीसीएस मुख्य परीक्षा और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की तैयारी नए सिरे से शुरू कर दी है।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत सहायक लेखाकार परीक्षा- 2022 हेतु निर्धारित परीक्षा तिथि को विस्तारित किये जाने के संबंध में अधिक संख्या में प्राप्त प्रत्यावेदनों पर सम्यक्। विचारोपरान्त दिनांक 19 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली सहायक लेखाकार परीक्षा -2022 की परीक्षा तिथि को परिवर्तित करते हुए दिनांक 23 अप्रैल , 2023 को नियत किया जाता है ।