UKSSSC: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से भी ऐसे 180 अभ्यर्थियों को अगले 5 साल तक प्रतिबंधित करने का फैसला लिया गया है जिनको पूर्व में विभिन्न परीक्षाओं में नकल का दोषी पाया गया था। हालांकि, प्रतिबंध लगाने से पहले इन सभी अभ्यर्थियों को आयोग की तरफ से जवाब देने का भी मौका दिया गया था। इसके लिए बकायदा नोटिस भी जारी कर दिया गया था। हालांकि, नोटिस पर कई अभ्यर्थियों के जवाब नहीं मिले, जबकि जिनके जवाब मिले वो भी संतोषजनक नहीं थे। ऐसे में आयोग की तरफ से इन अभ्यर्थियों पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया। उधर दूसरी तरफ सहायक अध्यापक की 2018 में हुई परीक्षा को लेकर भी कुछ अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया गया है। माना जा रहा है कि ऐसे 18 अभ्यर्थी हैं जिन्हें यह नोटिस जारी किए गए हैं। अब उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है।
किस भर्ती के कितने अभ्यर्थी हुए डिबार
- स्नातक स्तरीय परीक्षा – 112
- वन दरोगा ऑनलाइन परीक्षा- 20
- सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा – 14
- ग्राम पंचायत विकास अधिकारी परीक्षा- 34