Nainital news: मंडलायुक्त दीपक रावत ने सोमवार को गौलापार के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें मैदान में कई तरह की अनियमितताएं मिलीं। 193 करोड़ की लागत से बने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान जब मंडलायुक्त ने अधिकारियों से निर्माण आदि गतिविधियों के बारे में पूछा तो अधिकांश का जवाब नहीं मिला। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। मौके पर इलेक्ट्रिसिटी और सिविल इंजीनियर नहीं मिलने पर मंडलायुक्त भड़क गए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौके पर सुपरवाइजर व इंजीनियर नहीं होंगे तो गुणवत्ता कैसे सुनिश्चित हो पाएगी? ऐसे में विभाग की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न खड़ा होता है।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। कमिश्नर के सवालों का जवाब देने के बजाय अधिकारी चुप्पी साधे रहे। मंडलायुक्त ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के मल्टीपरपज हाॅल और बैडमिंटन हाॅल में 15 करोड़ 10 लाख की लागत से निर्माणाधीन सिंथेटिक फ्लोरिंग व मेपलवुड फ्लोरिंग का भी निरीक्षण किया। उन्हें बताया गया कि इसमें बैडमिंटन, वाॅलीबाॅल, स्वीमिंग पूल सहित अन्य स्पोर्ट्स की गतिविधियां होनी हैं। स्टेडियम के रखरखाव के लिए कमिश्नर ने कहा कि शासन से वार्ता कर रखरखाव की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर पेयजल निगम के एमडी ओम प्रकाश, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, तहसीलदार सचिन कुमार, विक्रम राणा, कोच कविता बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।