कमिश्नर दीपक रावत ने मारा छापा, महीने में दो दिन ही आते है डॉक्टर..बिना डॉक्टर के लग रही थी अटेंडेंस

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ओखलढूंगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छापा मारा। अस्पताल में डॉक्टर ना आने पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ को तलब किया।

Share

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एक बार फिर से एक्शन में दिखाई दिए। इस बार उन्होंने हल्द्वानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छापा मारा। Kumaon Commissioner Deepak Rawat Raid जहां छापेमारी में डॉक्टर की पोल खुल गई। ओखलढूंगा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में तैनात डाॅ. सोहित चंद्रा जुलाई में सिर्फ दो दिन ड्यूटी पर आए और शेष दिन अनुपस्थित रहे। इसके बाद भी उपस्थिति पंजिका में उनकी पूरे महीने की हाजिरी लगी मिली। पूछताछ में बताया गया कि अस्पताल का वार्ड बॉय नंदन सिंह डाॅक्टर की उपस्थिति दर्ज करता है। यह खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार को कमिश्नर दीपक रावत ने इस पीएचसी का औचक निरीक्षण कर ओपीडी और हाजिरी रजिस्टर का मिलान किया।

मामले में कुमाऊं कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को अपने कार्यालय में तलब किया है। पता चला कि डाॅक्टर चंद्रा जुलाई में सिर्फ दो दिन ही अस्पताल आए हैं लेकिन उपस्थिति रजिस्टर में हाजिरी पूरे महीने की लगी मिली। फार्मासिस्ट जगमोहन उप्रेती ने बताया कि डॉक्टर की हाजिरी वार्ड बॉय नंदन सिंह लगाता है। अस्पताल में तैनात पर्यावरण मित्र की उपस्थिति भी कम दिखी। इस पर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।