निकाय चुनाव को लेकर जल्द ही सस्पेंस खत्म हो सकता है। 15 दिसंबर तक सरकार निकाय चुनाव कराने को लेकर अधिसूचना जारी कर सकती है। Election In Uttarakhand सूत्रों का दावा है कि सरकार की और से इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। जिसके बाद सियासी दलों ने भी अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि 15 दिसंबर के बाद कभी भी चुनाव हो सकते हैं। पहले निकाय और अब पंचायतों को प्रशासकों के हवाले करने के बाद से सरकार को विपक्ष का विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग इस साल के अंत तक निकाय चुनाव कराए जाने की योजना पर काम कर रहा है, लेकिन अगर इस साल नगर निकाय के चुनाव नहीं हो पाते हैं तो फिर अगले साल निकाय चुनाव कराने में दो से तीन महीने का इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि, अगर इसी साल निकाय चुनाव होते हैं तो मतदाता सूची को दुरुस्त करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर चुनाव अगले साल में शिफ्ट हो जाता है तो फिर राज्य निर्वाचन आयोग को 1 जनवरी 2025 के आधार पर मतदाता सूची को दुरुस्त करना होगा। जिसके लिए लगभग एक महीने का वक्त लगेगा तो वहीं फरवरी और मार्च महीने में बोर्ड एग्जाम के चलते चुनाव कराना भी संभव नहीं होगा।