राज्य वन्यजीव संघर्ष की बोर्ड बैठक: वन्यजीवों के हमले में मुआवजा राशि बढ़ी, अब मिलेंगे इतने लाख रुपए

Share

देहरादून: उत्तराखंड राज्य वन्यजीव संघर्ष की बोर्ड बैठक 10 दिसंबर को सचिवालय में आहूत की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के दौरान 12 प्रस्तावों पर विचार किया गया। इस दौरान बैठक में वन्यजीव संघर्ष में मुआवजा राशि बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया। वन्यजीवों के हमले में मृत्यु पर अब छह लाख का मुआवजा दिया जाएगा। अभी तक मृत्यु पर चार लाख के मुआवजे का प्रविधान है। वहीं घायलों के मामले में भी मुआवजा राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख करने का निर्णय लिया गया है।

पूर्व की बोर्ड बैठक में चौरासी कुटिया का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार उच्च करण किए जाने से जुड़े कई बिंदु पर बोर्ड ने हरी झंडी दी है। इसके अलावा राज्य में फॉरेस्ट क्लीयरेंस से जुड़े मामलों को भी बोर्ड बैठक के दौरान हरी झंडी देते हुए केंद्रीय वन्यजीव बोर्ड को भेजे जाने का फैसला लिया गया है। बता दे,गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान वन्यजीवों के हमले में दी जाने वाली मुआवजा राशि बढ़ाने संबंधी निजी विधेयक प्रस्तुत किया था।