उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आयोजन स्थल को लेकर असमंजस में धामी सरकार

Share

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आयोजन स्थल को लेकर विपक्षी और निर्दलीय विधायकों के अलग-अलग रूख के कारण राज्य सरकार असमंजस की स्थिति में है। विपक्षी कांग्रेस जहां आगामी विधानसभा सत्र प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित करने के पक्ष में है वहीं बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय विधायक इसे देहरादून में कराए जाने की मांग कर रहे हैं। विधानसभा का आगामी सत्र 16 दिसंबर से पहले होना है। यमुनोत्री के निर्दलीय विधायक संजय डोभाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर विधानसभा सत्र को देहरादून में आयाजित करवाने का अनुरोध किया है।

इससे पहले, खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार तथा लक्सर के बसपा विधायक शहजाद भी विधानसभा सत्र देहरादून में करवाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं। वहीं, विपक्षी कांग्रेस पहले ही सत्र को गैरसैंण में कराए जाने के पक्ष में राय जाहिर कर चुकी है। सत्र के लिए स्थान और तारीख पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा था कि उनकी पार्टी गैरसैंण में सत्र आयोजित करने के पक्ष में है। आर्य ने कहा कि जब सर्दियों में टेंट के अंदर सत्र किया जा सकता है तो अब भवन बनने के बाद वहां सत्र आयोजन में परेशानी नहीं होनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने इस बारे में कहा कि विधायकों की भावनाओं से राज्य सरकार को अवगत करा दिया गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्णय सरकार को लेना है।