रामनगर की प्रिया आर्या को बधाई, राष्ट्रीय स्तर पर फ़िरकी गेंदबाजी का दिखाएगी जादू

Spread the love

उत्तराखंड की बेटियां लगातार राज्य का नाम ऊंचा कर रही हैं। अपनी काबिलियत का प्रदर्शन कर देवभूमि की होनहार बेटियां यह साबित कर रही हैं कि वे किसी से कम नहीं हैं। Priya Arya of Ramnagar नैनीताल जिले के रामनगर की प्रिया आर्या का चयन प्रदेश की अंडर-19 महिलाओं की टी.-20 बोर्ड ट्रॉफी क्रिकेट टीम में हुआ है। जी. जी. आई. सी.की 16 वर्षीय छात्रा प्रिया आर्या ने विगत जून में आयूष क्रिकेट एकेडमी देहरादून में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) द्वारा आयोजित क्रिकेट ट्रायल में हिस्सा लिया ओर शानदार प्रदर्शन कर कैम्प के लिए टीम में अपनी जगह बनाई। ये कैम्प माम्स क्रिकेट एकेडमी देहरादून में आयोजित किया गया, कैम्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रिया का चयन 23 से 27 सितम्बर तक चंडीगढ़ में आयोजित अभ्यास मैच (पंजाब व चंडीगढ़)के लिए हुआ।इन अभ्यास मैचों में भी प्रिया आर्या ने शानदार प्रदर्शन किया, अभ्यास मैचों में प्रदर्शन के आधार पर उत्तराखंड की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया जिसमें प्रिया आर्या भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। प्रिया आर्या के कोच मो.इसरार अंसारी ने बताया कि प्रिया बहुत ही प्रतिभावान लेग स्पिनर गेंदबाज व राइट हैंड मिडिल ऑर्डर बैटर है।