Bageshwar By Election 2023: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, CEO को भेजा ज्ञापन

Share

Bageshwar news: जैसे-जैसे बागेश्वर उपचुनाव में चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए एडिशनल निर्वाचन अधिकारी को उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम शिकायत संबंधी ज्ञापन भेजा है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन और प्रशासन मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले में आदर्श आचार संहिता लगाई गई है। संहिता के दृष्टिगत सरकारी संपत्तियों पर बैनर, होर्डिंग आदि लगाया जाना सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग और आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

कांग्रेस का आरोप है कि बागेश्वर उपचुनाव में सत्ताधारी दल सरकारी मशीनरी का खुलकर दुरुपयोग कर रहा है। साथ ही चुनाव जीतने के लिए धन बल और बाहुबल का प्रयोग किया जा रहा है। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि प्रशासन को पार्टी नहीं बनना चाहिए, लेकिन सत्ताधारी दल के दबाव में स्थानीय प्रशासन की ओर से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फसाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसका प्रमाण कांग्रेस अनुषांगिक संगठन युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भीम कुमार और भुवन को बिना किसी अपराध के धारा 107 और 116 में शांति भंग का नोटिस दिया जाना है। उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि बागेश्वर में ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों को फोन पर डराया और धमकाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया है कि विधानसभा चुनाव की निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग पर तत्काल रोक लगाई जाए। कांग्रेस ने मांग उठाई है कि स्थानीय जिला प्रशासन को निर्देशित किया जाए कि वो सबके साथ समान व्यवहार अपनाये।