हरिद्वार: हरिद्वार में पंचायत चुनाव को लेकर जहां सरगर्मियां तेज हो गई है वही चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस और बसपा को बड़ा झटका लगा है। बड़ी संख्या में बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा है। बीजेपी कार्यालय में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने इन कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई और शुभकामनाएं भी दी।
हरिद्वार पंचायत चुनाव पर डॉ निशंक ने कहा कि सब लोग कतार में लगकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि बीजेपी ने हरिद्वार में अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार का काफी विकास हुआ है। लोगों ने उन पर भरोसा किया है। हरिद्वार को दिल्ली और मुंबई की तरह विकसीत किया गया है। हर क्षेत्र में यहां अद्भुत कार्य हुए हैं।
उन्होंने सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि वे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य बन गए हैं। इस पार्टी का नेतृत्व दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। बता दे,पंचायत चुनाव को लेकर तिथि का ऐलान हो गया है। 6 से 8 सितंबर तक नामांकन होंगे। जिसके बाद 9 से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं, 12 सितंबर को नामांकन वापस लेने की तिथि होगी और 13 सितंबर को प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान 26 सितंबर और मतगणना 29 सितंबर को होगी।