उत्तराखंड उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने घोषित किये कैंडिडेट, जानें किसे मिला टिकट

Spread the love

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी उत्तराखंड में होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। Congress Declares Bypoll Candidates कांग्रेस ने बदरीनाथ विधानसभा से लखपत बुटोला को उम्मीदवार बनाया है। मंगलौर से कांग्रेस ने काजी निजामुद्दीन को कैंडिडेट घोषित किया है। बीजेपी पहले ही कैंडिडेट अनाउंस कर चुकी है। ऐसे में अब उपचुनाव की जंग खुलेतौर पर शुरू हो चुकी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। मंगलौर सीट से पूर्व विधायक काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। इस सीट पर कांग्रेस व बसपा के बीच मुख्य मुकाबला रहा है। 2022 के विधानसभा चुनाव में काजी मात्र 598 मतों के अंतर से चुनाव हार गए थे। 2017 के चुनाव में काजी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी

बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस ने लखपत बुटोला पर दांव लगाया है। उनका यह पहला विधानसभा चुनाव होगा। 2014 में बुटोला पोखरी ब्लाॅक से जिला पंचायत सदस्य चुने गए। 2015 में कुछ समय के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे। वर्तमान में उन्हें कांग्रेस ने प्रदेश प्रवक्ता और गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी जिम्मेदारी दी है। गौर हो कि, भाजपा ने बदरीनाथ सीट से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और हरिद्वार में मंगलौर से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं यूकेड़ी नेबच्ची राम उनियाल को बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी बनाया है। बता दें बीते दिनों ही भारत निर्वाचन आयोग ने इन सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया था। इन दोनों ही सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग होनी है जबकि 13 जुलाई को नतीजे आने है। मंगलौर विधानसभा बसपा विधायक सरवत करीम के देहांत होने के बाद खाली हुई थी। जबकि बद्रीनाथ विधानसभा कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई थी।