त्रिवेंद्र के ‘गोडसे देशभक्त’ वाले बयान पर कांग्रेस हुई हमलावर, बोले- TSR ने क्रांतिकारियों का किया अपमान, BJP माफी मांगे

Share

Uttarakhand Poltics News: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विवादास्पद बयान से सियासत गरमा गई है। यूपी के बलिया में त्रिवेंद्र रावत ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया था। जिसके बाद कांग्रेस ने त्रिवेंद्र रावत के बयान को आधार बनाते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने त्रिवेंद्र रावत पर पूर्वांचल की जनता का अपमान करने का आरोप लगाया है। साथ ही माफी मांगने को कहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने तीखा हमला बोला है, हरदा का कहना है कि ‘क्या भारतीय जनता पार्टी, गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त मानती है? देश स्पष्टीकरण चाहता है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्रांतिकारियों की धरती पूर्वांचल में गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर पूर्वांचल की जनता का अपमान किया है। पूर्वांचल के अपमान के लिए बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए।

करन माहरा ने कहा कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पूरी भाजपा के मन की बात बाहर निकाली है, दरसल भाजपा तथा उससे जुडे संगठन आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के साथ खड़े थे तथा अंग्रेज जाते हुए उन्हें मुखबिरी की ऐबज में एक मंत्र देकर गये कि भारत देश में केवल लोगों को भ्रमित करने तथा धर्म के नाम पर लडा कर बांटों और राज करो की नीति पर चल कर ही सत्ता में बने रहा जा सकता है। आज देश संविधान, कानून से नहीं केवल सत्ता का दुरूपयोग कर चलाया जा रहा है। देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरूषों का अपमान ही भाजपा का उद्देश्य रह गया है तथा जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अग्रेजों का साथ दिया उनको महिमा मंडित किया जा रहा है।