राहुल गांधी की रैली के लिए कांग्रेस ने तेज़ की तैयारियाँ | Uttarakhand News | Congress

Spread the love

14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली राहुल गांधी की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली को लेकर तैयारियाँ तेज हो गई हैं। रैली में देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है। और उत्तराखंड संगठन भी तैयारी में पूरी तरह सक्रिय है। Rahul Gandhi’s Vote Chor Gaddi Chhod Rally रैली को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने सभी जिलों और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। लक्ष्य राज्य से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को दिल्ली पहुंचाना संगठन अब बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रहा है ताकि रैली में उत्तराखंड की मजबूत भागीदारी दिखे। राहुल गांधी की यह रैली भाजपा सरकार पर कांग्रेस के बड़े राजनीतिक वार के रूप में देखी जा रही है और अब पूरा जोर भीड़ जुटाने पर है। इसी की तैयारी को लेकर कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।