पंचमुखी नेतृत्व’ के भरोसे 2027 की राह तलाश रही है कांग्रेस |Harish Rawat| Uttarakhand News

Spread the love

 

नये जोश के साथ उत्तराखंड कांग्रेस की नई टीम ने पदभार ग्रहण करने का काम किया हैँ। जहाँ एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस मुख्यालय के मंच तक कॉंग्रेसी कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ नज़र आई हैँ। लेकिन इस भीड़ को 2027 के विधानसभा चुनावों के दौरान वोट में तब्दील करना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा। कांग्रेस अपने नये नेतृत्व को पंचमुखी करार दे रही हैँ. जिसके नेतृत्व में 2027 का चुनाव लड़ा जाएगा। वहीँ इन सबके बीच सरकार को घेरने के लिए मुद्दों की तैयारी भी कांग्रेसी नेताओं की तरफ से हो चुकी हैँ।