हरक सिंह की गलती की आड़ में कांग्रेस कर रही है राजनीतीकरण! | Harak Singh Rawat | Uttarakhand News

Spread the love

अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत द्वारा सिख समाज के ऊपर गलत टिप्पणी करने की खबर इन दिनों प्रदेश की सुर्खियों में है___हालांकि हरक सिंह रावत द्वारा हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब गुरुद्वारे में जाकर गुरु ग्रंथ साहिब के आगे सर झुका कर प्रश्चयाताप भी किया गया है लेकिन प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेता अभी भी अपनी तरफ से पश्चत्यताप कर माफ़ी मांग रहे है____वही इस विषय पर बात करते हुए भाजपा नेता बलजीत सोनी ने कहा कि यदि हरक सिंह द्वारा पश्चयाताप किया जाना यह दर्शाता है कि रावत को अपनी गलती का एहसास है, वही इसके बाद और अधिक बाते कहना उचित नही है___उन्होने कांग्रेस के अन्य नेताओं पर तंज कस्ते हुए कहा कि वह हरक सिंह की गलती की आड़ में राजनीतिकरण करने का प्रयास न करे, आज से पहले भी कांग्रेस द्वारा कई बार गलतियां की गयी है उस समय कोई माफ़ी नही मांगी गयी___लेकिन अब राजनीति में बनने के लिए व मीडिया में बने रहने के लिए प्रयास कर रहे है जो की दुःखद है और प्रदेश की जनता कांग्रेस की इस मानसिकता को अच्छे तरीके से जानती भी है।