उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है आपको बता दें कि इस बजट से आम आदमी को बहुत उम्मीद है वही बजट सत्र गैरसैण में ना करने को लेकर विपक्ष मुखर हो गया है कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने सदन के बाहर गैरसैंण की उपेक्षा को लेकर धरना दिया वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा चुनाव के दौरान भी और अब सरकार बनने के बाद भी लगातार गैरसैण की अनदेखी करके जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने केवल नाममात्र के लिए गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है। आज से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है।
11:00 बजे विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने के पहले विपक्ष के विधायकों ने सदन के बाहर गैरसैण में बजट सत्र ना करवाने को लेकर धरना दिया और कहा कि सरकार गैरसैण की उपेक्षा कर रही है। इस दौरान विपक्ष के विधायक सदन के बाहर हाथों में तख्तियां पकड़ कर बैठे रहे। कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने पूछा हरिद्वार में कनखल भोगपुर, गंगादास पुर होकर बालावाली तक गंगा नदी के बने हुए पुस्तों के समांतर सड़क निर्माण का प्रस्ताव। सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बताया हरिद्वार में गंगा नदी के बांध पर हरिद्वार-भोगपुर- बालावाली सड़क के प्रथम चरण के कार्यों यथा भूमि की व्यवस्था, सर्वेक्षण, डी.पी. आर. गठन इत्यादि हेतु 32.50 कि०मी० लम्बाई के लिये रू0 97.50 लाख की जा चुकी है स्वीकृति प्रदान।
माना जा रहा है कि धामी सरकार बजट में राज्य के विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए कई उपहारों की घोषणा कर सकती है। सदन की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित कर दी गई है। अब शाम को पेश होने वाले बजट पर सबकी नजर रहेगी। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन में बजट प्रस्ताव रखेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट प्रस्ताव पेश करेगी।