UKSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में कांग्रेसी नेताओं ने की ये मांग..बोले कई और हाकम सिंह

Share

कांग्रेस: उत्तराखंड कांग्रेस ने परीक्षा पेपर लीक मामले में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि राज्य सरकार को पेपर लीक मामले के दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों को लागू करना चाहिए और उनकी संपत्तियों को जब्त करना चाहिए। वहीं मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर जुबानी हमला किया है। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

पेपर लीक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा में अभी कुछ हाकम सिंह ऐसे हैं जिन को सामने लाना होगा। क्योंकि हाकम सिंह के भी कुछ ऐसे हाकम होंगे, जिन्हें सामने लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई या फिर हाईकोर्ट के जज से जांच कराई जानी चाहिए। इसके लिए कांग्रेस पार्टी संघर्ष का रास्ता अपनाने जा रही है। यशपाल आर्य ने कहा कि एक व्यक्ति का नाम बार-बार सामने आ रहा है, जो मात्र मोहरा है। ऐसे में इसमें और कौन और लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष करण महारा ने राजीव भवन में मीडियाकर्मियों से कहा कि मामले की जांच कर रही स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) राज्य सरकार की एक एजेंसी है, लेकिन अब यह स्थापित हो गया है कि उत्तर प्रदेश के लोग हैं। पेपर लीक मामले में भी शामिल है इसलिए मामला अब सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिए। कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के उपनेता भुवन कापड़ी ने कहा कि पुलिस को आयोग के पूर्व अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब यह बात सामने आ रही है कि यूकेएसएसएससी की सभी भर्ती परीक्षाओं के पेपर पूर्व में लीक हो गए थे, जिससे पता चलता है कि अध्यक्ष और सचिव अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहे।