बजट सत्र के तीसरे दिन विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले किसी तरह का कोई हंगामा सदन के बाहर देखने को नहीं मिला। वहीं कांग्रेस के विधायक भुवन कापड़ी चर्चा में आ गए। Uttarakhand Budget Session 2025 कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी विधानसभा में बेड़ियां बांधकर पहुंच गए। उन्होंने अमेरिका में भारतीयों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को लेकर अपनी बात को रखा। कापड़ी ने कहा कि अमेरिका में अवैध तरीके से रह रह लोगों को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन गिरफ्तार कर वापस भेज रहा है। इनमें भारत, मेक्सिको, सल्वाडोर, ब्राजील, कनाडा, कोलंबिया, इक्वाडोर जैसे देशों के नागरिक मुख्य रूप से शामिल हैं। अमेरिकी प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के लिए बेहद अमानवीय तरीका अपनाया है। जंजीरों में जकड़कर इन लोगों को सैन्य विमानों से वापस भेजा रहा है।
विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि ”आखिर वो 56 इंच का सीना कहां गया, वो लाल आंखें कहा गई। विश्वगुरु हम हिंदुस्तान को बनाने जा रहे हैं और अमेरिका से हिंदुस्तानियों को कैसे जकड़कर भेजा जा रहा है ये हम सबने देखा। दुनिया के और भी देश हैं जो अपने लोगों को अपने हेलीकॉप्टर लगाकर लेकर आ रहे हैं, अपने जहाज लगाकर लेकर आ रहे हैं लेकिन हिंदुस्तान के लोगों को कैदियों की तरह छोड़ा जा रहा है। अमेरिकी प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के लिए बेहद अमानवीय तरीका अपनाया है। भारत समेत दुनियाभर में इस अमानवीयता का विरोध हो रहा है। वहीं हिन्दुस्तानियों की भी जंजीरों में जकड़ी हुई तस्वीरें सामने आई है जिसका आज बजट सत्र के तीसरे दिन उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने खुद के हाथों ओर पैरों में बेड़ियां बांधकर विरोध जताया है।