उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सोमवार प्रदेश के सभी सत्ताईस जिलों के अध्यक्ष जो संगठन सृजन में चुने गए हैं उनकी बैठक ली जिसमें प्रदेश कांग्रेस के राष्ट्रीय सह प्रभारियों सुरेन्द्र शर्मा व मनोज यादव उपस्थित रहे। Ganesh Godiyal Held Meeting उसके बाद उन्होंने सभी एआईसीसी, पीसीसी मेंबरों, सभी फ्रंटल संगठन और वरिष्ठ नेताओं के साथ दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए 2027 के चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा की। गोदियाल ने कहा कि सभी जिला महानगर अध्यक्षों को अपने जिलों में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर संगठन को बूथ, न्याय पंचायत और ब्लॉक स्तर तक मजबूत करना है। उन्होंने जिला अध्यक्षों को सभी संगठनात्मक व आंदोलनात्मक कार्यक्रम समान स्तर पर चलाने को कहा है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पार्टी नेताओं को पांडव और पंचमुखी रुद्राक्ष बताकर उनमें जहां जोश भरते नजर आए तो वहीं, उन्होंने नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यह न सोचे कि विधानसभा चुनाव में पार्टी उनकी सीट हार जाए और अन्य सभी 69 सीटें जीत जाए।
गोदियाल ने कहा कि 2027 का चुनाव सिर्फ एक चुनाव नहीं बल्कि उत्तराखंड के भविष्य का सवाल है। कांग्रेसी कार्यकर्ता यदि बूथ स्तर पर डट जाएं, तो कोई भी ताकत कांग्रेस को चुनाव में जीतने से नहीं रोक सकती है। उन्होंने कहा कि हम जनता के मुद्दों को लेकर पूरी मजबूती से वापस लौटेंगे। गोदियाल ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में उत्तराखंड की उम्मीदों को तोड़ा है, लेकिन इस बार कांग्रेस हर बूथ पर नई ताकत के साथ खड़ी होगी। बैठक में मौजूद रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब बदलाव चाहती है। राज्य की जनता बेरोजगारी, महंगाई और उपेक्षा से त्रस्त हो चुकी है और अब कांग्रेस की ओर उम्मीदों से देख रही है। प्रीतम को गांडीव और यशपाल आर्य, सामाजिक न्याय की गदा लेकर प्रहार करेंगे तभी भाजपा 2027 में परास्त होगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि कार्यकर्ता और नेता पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलिब्धयों को जनता के बीच ले जाएं। कांग्रेस कार्यकाल में सबसे अधिक पेंशन और नौकरियां लगी। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पार्टी के सभी बड़े नेता एकजुट हैं, उनमें कोई झगड़ा नहीं है।