कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया..लगाए ये आरोप

Share

Uttarakhand Assembly Winter Session: उत्तराखंड में विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में अपने विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया और आरोप लगाया कि उनके विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में उन्हें बुलाया नहीं जा रहा है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन शून्य काल में यह मामला कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ और सुमित हृदयेश ने उठाया।

किच्छा से विधायक बेहड़ ने कहा, पूर्व विधायकों के नाम की पटि्टकाएं बनायी जा रही हैं। मेरे चुनावक्षेत्र में विकास परियोजनाओं के शिलान्यास या उद्घाटन कार्यक्रमों के दौरान मुझे बुलाया ही नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें पंतनगर विश्वविद्यालय की बैठकों में भी नहीं बुलाया गया। इसी तरह हृदयेश ने भी शिकायत की कि शहरी विकास विभाग की एक नोडल एजेंसी द्वारा हाल में हल्द्वानी में आयोजित बैठक के बारे में उन्हें सूचित नहीं किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इनकी जांच की जाएगी ।