झबरेड़ा विधायक द्वारा विधुत विभाग के अधिकारियों के घरों की लाइट काटे जाने वाला विवाद अब तूल पकड़ने लगा है। विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा झबरेड़ा विधायक के खिलाफ तहरीर दिये जाने के बाद हरिद्वार के कांग्रेस विधायकों ने एक जुट होकर झबरेड़ा विधायक के केम्प कार्यलय पर एक प्रेस वार्ता कर सरकार और अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि अगर विधुत विभाग के अधिकारियों के रवैए में अब भी सुधार नही हुआ तो उनकी लड़ाई देहरादून तक जाएगी। प्रेसवार्ता के दौरान झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती , मंगलौर विधायक क़ाज़ी निज़ामुद्दीन, पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान सहित भगवानपुर विधायक ममता राकेश मौजूद रहे इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर विधुत कटौती को लेकर विधुत विभाग ने अपना रवैया अब भी नही सुधारा तो विधायकों की यह लड़ाई देहरादून तक पहुँचेगी