झबरेड़ा MLA के समर्थन में कांग्रेस विधायकों की चेतावनी,बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा| Uttarakhand News

Spread the love

झबरेड़ा विधायक द्वारा विधुत विभाग के अधिकारियों के घरों की लाइट काटे जाने वाला विवाद अब तूल पकड़ने लगा है। विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा झबरेड़ा विधायक के खिलाफ तहरीर दिये जाने के बाद हरिद्वार के कांग्रेस विधायकों ने एक जुट होकर झबरेड़ा विधायक के केम्प कार्यलय पर एक प्रेस वार्ता कर सरकार और अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि अगर विधुत विभाग के अधिकारियों के रवैए में अब भी सुधार नही हुआ तो उनकी लड़ाई देहरादून तक जाएगी। प्रेसवार्ता के दौरान झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती , मंगलौर विधायक क़ाज़ी निज़ामुद्दीन, पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान सहित भगवानपुर विधायक ममता राकेश मौजूद रहे इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर विधुत कटौती को लेकर विधुत विभाग ने अपना रवैया अब भी नही सुधारा तो विधायकों की यह लड़ाई देहरादून तक पहुँचेगी