उत्तराखंड में क्रास वोटिंग पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, बोले- चोर और दगाबाज है वो

Share

President Elections: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रदेश में क्रास वोटिंग से कांग्रेस के भीतर खलबली मची है। पार्टी हाईकमान ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए इस प्रकरण की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है। उत्तराखंड के एक कांग्रेस विधायक ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में वोट दिया। कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि जिस विधायक ने क्रॉस वोटिंग है वह चोर और दगाबाज है। उन्होंने कहा कि यह अनुशासनहीनता का मामला है और क्रॉस वोटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिन दो विधायकों ने वोट नहीं दिया है और जिसका वोट खराब हुआ है इस पर भी कमेटी जांच करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पार्टी विधायक का क्रास वोटिंग करना पार्टी के साथ धोखा है। इस मामले की जाँच कर सकें की आखिरकार वो कौन विधायक है जिसने पार्टी की पीठ में छुरा भोंका है वही करन माहरा ने साफ कहा की जिस भी व्यक्ति ने ये किया है उसे आगे आना चाहिए और कहना चाहिए की मैंने खुलकर विरोध किया है उनके अनुसार पार्टी से टिकट लिया और पार्टी ने विधायक बनाया अब खुद पार्टी की पीठ में छुरा भोकने का काम किया है उनके अनुसार ऐसा करने वाला चोर है और उसने ये गलीच काम किया है जो गलत है।

बता दें, राष्ट्रपति चुनाव में राज्यों से विधायकों के वोटिंग की रिपोर्ट ने प्रदेश कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राज्य में कुल 70 विधायकों में से भाजपा के 47, कांग्रेस के 19 और बसपा के दो विधायक हैं। दो विधायक निर्दलीय हैं। इस चुनाव में तीन विधायक विभिन्न कारणों से वोट नहीं दे सके थे। भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास और कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ स्वास्थ्य कारणों से वोट नहीं दे सके थे। वहीं कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी बरसात में मार्ग बाधित होने से मतदान से वंचित रहे।

उधर, कांग्रेस के क्रॉस वोटिंग से बीजेपी के नेता उत्साहित हैं। उन्होंने क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक का आभार जताया है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्रौपदी मुर्मू को जब राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया था उसी वक्त यह तय हो गया था कि विपक्ष की ओर से बड़े स्तर पर क्रॉस वोटिंग की जाएगी। बता दें कि विधानसभा चुनाव में मिली हार की टेंशन से कांग्रेस उबरी नहीं थी कि राष्ट्रपति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग ने कांग्रेस को एक और टेंशन दे दी है। ऐसे में नए प्रदेश अध्यक्ष उस विधायक की तलाश में जुट गए हैं जिसने कांग्रेस के खिलाफ जाकर वोटिंग की है।