युवाओं के ऊपर हुए लाठीचार्ज पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, हरीश रावत की बिगड़ी तबीयत

Spread the love

Uttarakhand Congress: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पूर्व सीएम देहरादून में बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन में शामिल हुए थे। वे धरने पर बैठने के दौरान बेहोश हो गए। अचानक हरीश रावत धरना प्रदर्शन स्‍थल पर बेहोश हो गए। उनके बेहोश होते ही सभी लोग घबरा गए। वहीं उनको पुलिस वालों ने वहां से उठाया।

देहरादून कांग्रेस भवन से कुछ दूरी पर पुलिस मुख्यालय की ओर कूच करते हुए जब कांग्रेसियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान हरीश रावत जमीन पर लेट गए। तबीयत बिगड़ने पर काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस उन्हें एक एंबुलेंस के जरिए रायपुर थाना ले गई।

दरअसल, राज्‍य में लगातार हो रहे भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक और अन्‍य गड़बड़‍ियों के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। बेरोजगार संघ और प्रतियोगी परीक्षार्थियों ने बुधवार को गांधीबाग में प्रदर्शन के दौरान राज्‍य की भर्ती परीक्षाओं के आयोग UKPSC और UKSSC में सुधार की मांग उठाई थी। अभ्‍यर्थियों का आरोप था कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में जमकर धांधली हो रही है। धांधली की वजह से सरकारी नौकरी की भर्तियां निरस्‍त हो रही हैं।