Uttarakhand Congress: लोक सेवा आयोग में पटवारी पेपर लीक मामले में एसटीएफ द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। विपक्ष इस मामले में सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा है। पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में एसआईटी जांच का आदेश आते ही विपक्षी दलों ने सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। खास बात यह है कि विपक्षी दलों ने एसटीएफ के समर्थन में आते हुए सरकार द्वारा एसआईटी जांच कराए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है।
उधर एसआईटी का गठन होते ही विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। दरअसल, पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले का एसटीएफ ने खुलासा किया था और इस मामले में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां भी की थी। लेकिन इस कार्रवाई के बाद एसटीएफ से जांच कराने के बजाय एसआईटी का गठन करना विपक्षी दलों को रास नहीं आ रहा है। खास बात यह है कि विपक्षी दलों ने इस मामले में न केवल एसटीएफ की तारीफ की है ,बल्कि सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यदि पूरे मामले की जानकारी एसटीएफ को थी और खुलासा भी एसटीएफ ने किया है तो ऐसी स्थिति में लोकल पुलिसकर्मियों वाली एसआईटी को जांच देना समझ से परे हैं।