अंकिता मर्डर केस में कांग्रेस ने उठाए सवाल, VIP का नाम सार्वजनिक करे सरकार, CBI जांच की करी मांग

Share

देहरादून: अंकिता हत्याकांड में कांग्रेस ने कई सवाल उठाए हैं। प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा वह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस को एसआईटी पर भरोसा नहीं है। सरकार मामले की पूरी जांच सीबीआई से कराए। कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने कहा हमारा सीधा आरोप है बिना रजिस्ट्रेशन के रिजॉर्ट कैसे चल रहा था। बार बार सरकार ने इस बारे में अपने बयान बदले है। हमारा आरोप है कई रसूखदार लोग लगातार रिजॉर्ट में आ रहे थे, जिसके लिए सबूतों को मिटाया गया है। पुलिस ने रिमांड लेने के लिए कोई एप्लीकेशन क्यों नहीं लगाई।

उन्होंने कहा कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की ओर से जिस वीआईपी को स्पेशल ट्रीटमेंट दिए जाने की बात अंकिता की चैट में सामने आई है सरकार 24 घंटे के भीतर उस वीआईपी का नाम सामने लाए। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस रिजॉर्ट में घटना हुई वहां कई वीआईपी आते जाते थे। सरकार उनके नाम उजागर करे। पटवारी की भूमिका की भी जांच की जानी चाहिए। कहा जब पटवारी को अंकिता की गुमशुदगी की खबर मिल चुकी थी, तो उसके बाद अचानक उसके छुट्टी पर जाने से उसकी भूमिका भी संदेह के घेरे में है।

उत्तराखंड पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर भी पार्टी ने सवाल उठाए हैं। कहां कि घटना के बाद भी डीजीपी आरोपी के पिता से खड़े होकर हाथ मिलाते हैं, ऐसे में निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पार्टी पीड़ित परिजनों के संपर्क में है जो भी मदद उन्हें चाहिए होगी कांग्रेस पार्टी हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी।