Haridwar Panchayat Election 2022: धर्मनगरी हरिद्वार में पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है। ज्ञात हो कि मतदान 26 सितंबर को होगा। जबकि, 29 सितंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। जिसको लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने हरिद्वार पंचायत चुनाव में मजबूती से उतरने के लिए 16 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, काजी निजामुद्दीन, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, अनुपमा रावत, सतपाल ब्रह्मचारी, ममता राकेश, फुरकान अहमद सहित 16 लोग शामिल हैं।
पंचायत चुनाव को लेकर तिथि का ऐलान हो गया है। ऐसे में चुनाव में मजबूती से उतरने के लिए कांग्रेस ने सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कांग्रेस इस चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। गौर हो कि उत्तराखंड में हरिद्वार जिला ऐसा है, जहां पंचायत चुनाव राज्य के बाकी 12 जिलों के साथ नहीं होते हैं। राज्य गठन के बाद से ही यह परिपाटी जारी है। बीते साल मार्च से जून के बीच पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद इन्हें प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था।
हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि 6 से 8 सितंबर तक नामांकन होंगे। जिसके बाद 9 से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं, 12 सितंबर को नामांकन वापस लेने की तिथि होगी और 13 सितंबर को प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान 26 सितंबर और मतगणना 29 सितंबर को होगी। हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है।