अंकिता हत्याकांड को लेकर कांग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला, CBI जांच और दोषियों को फांसी की सजा की मांग

Share

Uttarakhand Congress: अंकिता भंडारी हत्याकांड ने उत्तराखंड के आम जनमानस को झकझोर कर रख दिया है और आज हर कोई चाहता है कि पहाड़ की बेटी अंकिता को जल्द से जल्द न्याय मिले। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राज्य की ध्वस्त होती कानून व्यवस्था एवं बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर ऋषिकेश महानगर कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंक विरोध जताया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के राज में देश में कानून व्यवस्था लचर स्थिति तक पहुंच गई है।

प्रदेश के महासचिव राजपाल खरोला ने कहा की एक तरफ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देते और वही दूसरी ओर मंत्रियों के बेटे यह काम करते है। ऋषिकेश महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा की एक तरफ पूरे देश प्रदेश में इस हत्याकांड ने पूरे देश को झंकझोर कर दिया है। इससे साफ होता है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की सीबीआइ से जांच कराए जाने की मांग की। कहा कि यदि सीबीआइ जांच नहीं होती है तो कांग्रेस सड़को से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी।

हरिद्वार में चंद्राचार्य चौक पर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने इकट्ठा होकर राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाए और राज्य सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने आरोपियों की फांसी की मांग की। हरिद्वार में यूकेडी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमें मुआवजा नहीं चाहिए, जिनके नेतृत्व में यह घटना घटी है। उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। मुआवजा देने से क्या अंकिता वापस आए जाएंगी? आने वाले समय में और कई अंकित इस तरह की घटनाओं का शिकार ना हो इसको लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए।

देहरादून में अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने एश्ले कॉल चौक पर सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अंकिता भंडारी के साथ जो कुछ हुआ है। उसको लेकर प्रदेश की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करने वाली है। कोटद्वार में कांग्रेस कमेटी ने बदरीनाथ मार्ग पर तहसील चौक पर धरना प्रदर्शन किया और राज्य सरकार का पुतला फूंका। साथ ही हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की।