भाजपा पर लगातार वोट चोरी का आरोप लगा रही कांग्रेस देशभर में इसको लेकर अभियान चला रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड में भी कांग्रेस आज यानी 15 सितंबर से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेगी। Vote thief campaign जिसको लेकर कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में यह अभियान 15 सितंबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगा और हमारा लक्ष्य प्रदेश में 5 लाख हस्ताक्षर कर शीर्ष नेतृत्व को भेजना है और इस अभियान के जरिए हम लोगों तक इस बात को पहुंचाएंगे।