हरिद्वार में ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला एलपीजी गैस सिलेंडर

उत्तराखंड में लक्सर-रुड़की रेलवे ट्रैक पर ढंडेरा क्षेत्र में छावनी के पास तीन किलो का एक खाली गैस सिलिंडर मिलने से हड़कंप मच गया।

Share

देशभर में रेलवे ट्रैक को किसी न किसी रूप में बाधित करने की साजिश के क्रम में अब उत्तराखंड में भी ऐसा ही प्रयास किया गया है। Roorkee Railway Track Gas Cylinder अब उत्तराखंड के रुड़की में भी ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्‍त करने की साजिश रची गई है। यहां ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर पाया गया है। पुलिस यह पता लगने में जुटी है कि यह साजिशन किया गया है या इसकी कोई ओर वजह है। गंभीर बात ये भी है कि जहां ये सिेलेंडर ट्रैक पर पाया गया, उसकी एक तरफ पूरा आर्मी कैंट है। आनन-फानन में स्टेशन मास्टर ने सिलेंडर को हटाकर मामले की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी। सूचना पर लक्सर रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सिलेंडर को कब्जे में लिया। जीआरपी और कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई ट्रेन ट्रैक से नहीं गुजरी।

बीसीएन मालगाड़ी के ड्राइवर ने रेलवे सुरक्षा बल को जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक सिलेंडर पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां ट्रैक पर तीन किलो का एक सिलेंडर पड़ा हुआ था। रुड़की रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खाली गैस सिलिंडर मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इसे गहरी साजिश बताया जा रहा है। रुड़की रेलवे स्टेशन पर करीब 80 से अधिक ट्रेनों का स्टॉपेज है और रुड़की रेलवे स्टेशन अतिसंवेदनशील श्रेणी में आता है। ऐसे में किसी तरह के बड़े हादसे को लेकर अलर्ट हो गई है। बता दें कि पूर्व में भी रुड़की रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं। अब ट्रैक पर एक एलपीजी गैस सिलेंडर मिलने से पुलिस और रेलवे महकमा अलर्ट हो गया है।