उत्तरकाशी में लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्तव्यस्त | Uttarakhand News | Uttarkashi

Share

उत्तरकाशी जिले में लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्तव्यस्त। भूस्खलन से करीब 8 दुकानें क्षतिगस्त। नगर पालिका पुरोला में कुदरत का कहर। Continuous rain in Uttarkashi पहाड़ी से गिरे बोल्डर और मलवा से 8 दुकानों को पहुंची क्षति। पहाड़ी से गिरे मलवा ने दो दुकानें के शटर फाड़ पहुंचाया नुकसान। दुकान के अंदर रखा सामान मलवे में दबा, व्यापारियों को भारी क्षति। रात करीब 2 बजे की बताई जा रही घटना, घटना दिन में होती तो हो सकती थी बड़ी अनहोनी। नगर पालिका पुरोला द्वारा निर्मित दो मंजिला भवनों में किराए पर दी हुई है दुकानें।