Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में बर्फबारी और खराब मौसम को देखते हुए केदारनाथ धाम के आनलाइन और भौतिक पंजीकरण रोके जाने की तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई कर दी गई है। बता दें कि बीते रविवार की सुबह से केदारनाथ धाम के लिए तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण 30 अप्रैल तक तक रोक दिया गया था। लेकिन बीते दो दिनों से केदारपुरी बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते धाम में दो से तीन फीट तक नई बर्फ जम चुकी है। जिसे साफ करने के लिए डीडीएमए के मजदूर जुटे हैं। सुबह के समय मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में यात्रियों की लंबी लाइन लग रही है। यहां पर जाम की स्थिति भी बन रही है। सोनप्रयाग में ही यात्रियों के रजिस्ट्रेशन चेक किये जा रहे हैं। मौसम साफ रहने पर सुबह दस बजे तक यहां से अधिक से अधिक यात्रियों को केदारनाथ धाम भेजा जा रहा है। इस कारण बताया जा रहा है कि जो भी यात्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे हैं, वह दस बजे से पहले सोनप्रयाग पहुंचें और अपना रजिस्ट्रेशन चेक कराकर आगे की यात्रा करें।
जानकारी के अुनसार, पिछले 15 दिनों में कोई भी दिन ऐसा नहीं गया है, जिस दिन केदारनाथ धाम में बर्फबारी न हुई हो। इसके लिए मौसम विभाग की ओर से लगातार चेतावनी दी जा रही है। वहीं पुलिस की ओर से भी एडवाइजरी जारी की जा रही है। यात्रियों से मौसम को ध्यान में रखते हुए और सुरक्षा के साथ यात्रा करने की अपील की जा रही है। बाबा केदारनाथ की यात्रा के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। अब तक मात्र पांच दिन में 65 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। सुबह के समय केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में जाम की स्थिति बन जा रही है। मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ और दिन के लिए धामों पर मौसम का अलर्ट जारी किया गया है। जिसको देखते हुए पंजीकरण रोके जाने की अवधि बढ़ा दी गई है। खराब मौसम के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से सिर्फ केदारनाथ धाम का पंजीकरण पंजीकरण तीन मई तक रोका का गया है। इस दौरान आनलाइन और भौतिक पंजीकरण नहीं होंगे।