केदार घाटी में लगातार अघोषित बिजली कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त

Spread the love

केदार घाटी मे लगातार अघोषित विधुत कटौती होने से उपभोक्ताओ मे ऊर्जा निगम के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। unannounced power cuts केदार घाटी सहित विभिन्न इलाको मे विगत एक माह से अघोषित विधुत कटौती होने से भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओकारेश्वर मन्दिर मे ब्रह्म बेला तथा संध्या बेला पर होने वाला वेदपाठ के साथ नौनिहालो का पठन – पाठन खासा प्रभावित हो रहा है । केदार घाटी मे निरन्तर अघोषित विधुत कटौती होने सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयो के कामकाज के साथ विधुत व्यवसाय से जुड़े व्यापारियो के व्यवसाय भी खासा प्रभावित हो रहा है ।