मंत्री गणेश जोशी के विवादित बोल, ‘इंदिरा-राजीव की हत्या शहादत नहीं बल्कि दुर्घटना थी’

Share

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को कहा कि शहादत गांधी परिवार की बपौती नहीं है और इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या दुर्घटनाएं थीं। यहां अपने जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में जोशी ने कहा, राहुल गांधी जी की बुद्धि पर मुझे तरस आता है। शहादत आजादी के आंदोलन में भगत सिंह, (वीर) सावरकर और चंद्रशेखर आजाद ने दी। शहादत कोई इनकी बपौती नहीं है, यह तो गांधी परिवार के सदस्यों के साथ एक हादसा हुआ है। शहादत और हादसे में बहुत अंतर होता है। उन्होंने आगे कहा कि जिसके पास जितनी बुद्धि होगी, उतनी ही बात करेगा। जोशी ने यह बात पत्रकारों के श्रीनगर में ‘भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर कांग्रेस नेता द्वारा दिए गए भाषण के बारे में पूछे जाने पर कही।

वही, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा नेता द्वारा कांग्रेस के शहीद नेताओं पर की गई अमर्यादित टिप्पणी की घोर निंदा की हैं। एक सभ्य समाज में मर्यादित पद पर बैठे नेता द्वारा इस प्रकार की भाषा शैली उनके मानसिक संतुलन और संस्कारों को परिलक्षित करती है, ऐसे बयान देने से पहले भाजपा के लोगों को आत्म अवलोकन करने की आवश्यकता है, बेहतर होता की तथाकथित नेता अपने प्रश्नों और शब्दों में मर्यादा के तहत देश की जनता को यह बताते की स्वतंत्रता संग्राम संग्राम से लेकर सन 2023 तक कितने भाजपा, जनसंघ और आरएसएस के लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी और देश के लिए अपनी शहादत दी, जबकि हकीकत यह है कि जब देश स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ रहा था तब इन्हीं के लोग अंग्रेजों के साथ मिलकर देश को बांटने का कार्य कर रहे थे और पेंशन पाकर अंग्रेजी सरकार के खिलाफ चल रहे आंदोलनों तथा स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई को कमजोर करने का कार्य कर रहे थे।