Rishikesh में 70 साल पुरानी रामलीला पर विवाद !| Dehradun | Uttarakhand News | Ram Lila

Spread the love

ऋषिकेश की सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी में मचा घमासान अब सड़क से कोतवाली तक पहुंच गया है। Ramlila In Rishikesh राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता और हनुमान की वेशभूषा में कलाकार जब कोतवाली पहुंचे तो पूरा माहौल रामलीला के मंच जैसा लगने लगा। कलाकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और अपनी गिरफ्तारी देने की पेशकश कर दी। आरोप है कि कुछ राजनीतिक दबाव में राम बरात और रावण दहन की परमिशन नहीं दी जा रही है और बार-बार झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि 70 साल पुरानी परंपरा को रोकने की कोशिश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से दखल की मांग की है और साफ कहा है कि अगर अनुमति नहीं मिली तो आंदोलन और बड़ा होगा।