Kedarnath Dham: तो क्या अब केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की पालिश की जा रही है। रविवार को तीर्थ पुरोहितों को जब इस पालिश करने का पता चला तो काम रुकवा दिया गया।मंदिर के गर्भ गृह में करोड़ों के गोल्ड के पीतल में तब्दील होने की खबरों के बाद अब सोने की पालिश से नया बखेड़ा शुरू हो गया है। वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत चढ़ाने के विवाद को षड्यंत्र का हिस्सा बताया। केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की जलेरी पर सोने का बर्क लगाया गया है। इसके उपर एक्रैलिक की पारदर्शी परत भी लगाई गई है, ताकि सोने की पालिश को नुकसान न पहुंचे। इस कार्य के लिए दानदाता ने ही कारीगर भेजे थे।
श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने गर्भगृह की जलेरी (स्वयं लिंग के चारों तरफ का क्षेत्र) में लगी स्वर्ण मंडित परतों से सोना निलकने के बारे में दानदाता को रिपोर्ट भेजी थी। शुक्रवार को दिल्ली से छह कारीगरों की टीम केदारनाथ भेजी गई। इन्होंने गर्भगृह में जलेरी सहित दीवारों पर लगी स्वर्णमंडित परतों का जायजा लिया। दौरान दीवारों पर लगी सभी परतें सही पाई गईं। जलेरी की नापजोख सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रविवार को कारीगरों ने जलेरी पर सोने का बर्क लगाया। इसकी सुरक्षा के लिए एक्रैलिक की पारदर्शी परत स्थापित की गई। एक्रैलिक की परत लगने से अब, जलेरी में किसी भी प्रकार के घिसाव, साफ-सफाई से सोने की परत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आचार्य संतोष त्रिवेदी ने ही आरोप लगाया था कि गर्भ गृह में लगा सोना अब पीतल में तब्दील हो गया है।