Ganesh Joshi Controversial Statement: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के इंदिरा और राजीव गांधी की शहादत को एक्सीडेंट बताने वाले बयान पर सियासत गर्मा गई है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि शहादत गांधी परिवार की बपौती नहीं है और इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या दुर्घटनाएं थीं। प्रीतम सिंह ने कहा भाजपा के इस बयान की प्रत्येक प्रबुद्ध देश के लिए समर्पित राष्ट्रभक्त को निंदा करनी चाहिए कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जी की शहादत को उन्होंने एक हादसे का परिणाम बताया है।
कल यह भाजपा के नेता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सुभाषचंद्र बोस की मौत को भी हादसे का परिणाम बताएंगे। इनके दिमाग से सत्ता के मद को उतारने की आवश्यकता है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के इस बयान पर जवाब देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत हुई है और उस शहादत को पूरी दुनिया नमन करती है लेकिन प्रदेश में मंत्री के पद पर विराजमान है। गणेश जोशी लेकिन उनका बौद्धिक स्तर और उनके द्वारा कही गई बात लगता नहीं है कि एक मंत्री ने बयान दिया है ऐसा लगता है जैसे सड़क छाप गुंडा कोई बात कर रहा है।