यू ट्यूबर सौरभ जोशी के बयान से विवाद, सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अब मांगी माफी

Share

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले यू ट्यूबर सौरभ जोशी बीते दिनों एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए। सौरभ अपने वीडियो ब्लॉग के दौरान कुमाऊं मंडल के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी शहर और अपने राज्य उत्तराखंड को लेकर बोले गए शब्दों के कारण ट्रोल हो गए। बीते दिनों से सोशल मीडिया पर लोग उनका खासा विरोध हो रहा है। लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर उन पर निशाना साध रहे थे। पिछले दिनों में सौरभ ने अपने वीडियो में कहा कि ‘मेरी वीडियो से लोग उत्तराखंड को जान रहे हैं, हल्द्वानी को जान रहे हैं। हल्द्वानी को पहले कोई नहीं जानता था। अब हर कोई जान रहा है। ट्रेंडिंग में रोज हल्द्वानी रहता है।’

अपने इस बयान से सौरभ विवादों में आ गए थे। आखिरकार अब यूट्यूब पर सौरव जोशी ने माफ़ी मांग ली हैं जी हाँ सौरभ ने आज अपने vlog में ही प्रदेश की जनता से माफ़ी मांग ली हैं। सौरभ ने कहा की मेरी मंशा किसी क़ो हर्ट करने की नहीं थी मैंने ये नहीं कहा की उत्तराखंड और हल्द्वानी की पहचान मेरी वजह से हुई उनके अनुसार मेरा केवल इतना कहना था की हल्द्वानी क़ो लोग मेरे वीडियो से भी देख रहें हैं उनके अनुसार ये मिसअंडरस्टैंडिंग हुई हैं अगर किसी का दिल दुखा हैं तो मै माफ़ी मांगता हूँ उन्हें सॉरी कहता हूँ।