जंगल का रोमांच और तारों तले रात ढिकाला का नाइट स्टे हर किसी का सपना लेकिन इस बार पहले हक विदेशी सैलानियों को मिला है। विश्वप्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे चर्चित और आकर्षक ढिकाला जोन की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। 24 अगस्त से खुली ऑनलाइन विंडो फिलहाल विदेशी पर्यटकों के लिए खोली गई है, जबकि भारतीय मेहमानों को 5 अक्टूबर से बुकिंग की सुविधा मिलेगी। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन के मुताबिक हर साल की तरह इस बार भी 90 दिन पहले एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू की गई है। वेबसाइट corbettgov.org पर ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है। पहले चरण में 24 से 30 अगस्त तक बुकिंग कराने वाले विदेशी पर्यटक 15 से 22 नवंबर तक ढिकाला में नाइट स्टे का आनंद ले सकेंगे।
दूसरा चरण 31 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगा जिसके तहत 23 से 29 नवंबर की तिथियां बुक होंगी। ढिकाला जोन की खासियत है कि यहां रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध है और बाघों समेत वन्यजीवों को नज़दीक से देखने का अनोखा अनुभव मिलता है। यही कारण है कि यह जोन हर साल सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहता है। शुल्क की बात करें तो भारतीय पर्यटकों को एक रात ठहरने के लिए ₹4,120 चुकाने होंगे जबकि विदेशी पर्यटकों से ₹9460 वसूले जाएंगे। गाइड और जिप्सी का शुल्क अलग रहेगा। कोविड के बाद कॉर्बेट पार्क में विदेशी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
वर्ष 2019-20 में जहां 6813 विदेशी सैलानी पहुंचे थे वहीं 2023-24 में यह आंकड़ा 9180 तक पहुंच गया और 2024-25 में तो 11300 विदेशी मेहमान कॉर्बेट पहुंचे। नवंबर-दिसंबर का महीना इनके लिए सबसे पसंदीदा सीजन रहता है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ साकेत बडोला ने कहा कि विदेशी मेहमानों को प्राथमिकता देकर सफारी पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। ढिकाला में चार कमरे विदेशी पर्यटकों के लिए आरक्षित भी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉर्बेट की पहचान और मजबूत होगी। वहीं वरिष्ठ नेचर गाइड रमेश सुयाल ने इसे सराहनीय कदम बताया। उनके अनुसार इससे न केवल विदेशी सैलानियों की संख्या बढ़ेगी बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।