Corona Cases in Uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 115 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 53 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 515 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 6.95% है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 1540 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 79, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 07, ऊधमसिंह नगर में 11, अल्मोड़ा, चमोली व टिहरी में एक-एक और उत्तरकाशी में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.60 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.95 प्रतिशत दर्ज की गई।
प्रदेश में शुक्रवार को 19,846 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 85,88,181 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। कोविड टीकाकरण का अमृत महोत्सव उत्तराखंड में भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को देहरादून के गांधी शताब्दी चिकित्सालय में टीकाकरण केंद्र पर मुख्यमंत्री धामी और स्वास्थ्य मंत्री ने अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान सबसे पहले मुख्यमंत्री धामी और लाभार्थी अनिता जोशी को बूस्टर डोज लगवाई गयी।